24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कर्ज से तंग व्यवसायी ने पत्नी से झगड़ा के बाद जहर खाकर दी जान, पसरा मातम

Bihar News: शनिवार की रात सब्जी व्यवसायी सब्जी दुकान बंद कर शराब के नशे में अपने घर गया और पत्नी से बातचीत की. इसी दौरान पत्नी से बहसबाजी शुरू हो गई. पत्नी उसे समूह से लोन लेकर पुराने कर्ज चुकाने के लिए पैसे देना नही चाहती थी.

Bihar News: औरंगाबाद जिला के हसपुरा प्रखंड के एक गांव में कर्ज से तंग 35 वर्षीय युवक द्वारा पत्नी से झगड़ा के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक गांव के समीप ही एक बाजार में सब्जी बेचता था. उसकी मौत के बाद गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार करा दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक सब्जी बेचकर अपने परिवार वालों का भरण-पोषण करता था. उस पर अधिक कर्ज का भी बोझ था.

पत्नी और अधिक कर्ज नहीं लेना चाहती थी

सब्जी व्यवसायी की पत्नी समूह में जुड़ी हुई थी. वह अपनी पत्नी से बात कर समूह से कुछ लोन लेकर पहले वाले कर्ज को चुकाना चाहता था. वह नशे का आदि था. शनिवार की रात वह सब्जी दुकान बंद कर शराब के नशे में अपने घर गया और पत्नी से कर्ज चुकाने के लिए बातचीत की. इसी दौरान दोनों में बहसबाजी शुरू हो गई. पत्नी उसे समूह से लोन लेकर पुराने कर्ज चुकाने के लिए पैसे देना नहीं चाहती थी. अपने परिवार पर वह और कर्ज का बोझ लेना नहीं चाहती थी. जब पत्नी ने समूह से लोन लेने को इनकार किया तो दोनों आपस में झगड़ गए.

पुलिस क्या बोली

इसी दौरान आवेश में वह घर से निकला और बधार तरफ जाकर जहर खाकर बधार में ही सो गया. पूरी रात वह घर नहीं लौटा. रविवार की सुबह जब ग्रामीण बधार तरफ टहलने निकले तो देखा कि बधार में वह अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ है. उसके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शोरगुल मचाकर परिजनों को सूचना दी. जब परिजन पहुंचे तो देखा कि उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों ने जल्दीबाजी में बिना किसी को सूचना दिए शव का दाह संस्कार करा दिया. हसपुरा थानाध्यक्ष कुमार नरोत्तम ने बताया कि घटना की जानकारी नही है. अगर आवेदन मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

औरंगजेब ने आंखें निकलवा दीं, पर छावा संभाजी ने नहीं कुबूल किया इस्लाम, क्या है शिवाजी के बेटे की पूरी कहानी?

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel