22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का निर्णय ऐतिहासिक : पूर्व सांसद

125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए एनडीए के नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है

औरंगाबाद शहर. भाजपा के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने बिहार के एक करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए एनडीए के नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताया है. पूर्व सांसद ने कहा कि यह निर्णय गरीब, मध्यम वर्ग और आम जनजीवन को सीधे राहत प्रदान करेगा और साथ ही अगले तीन वर्षों में सरकार द्वारा सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर घरों की छतों अथवा सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया जायेगा जिससे बिहार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए पूरा खर्चा राज्य सरकार करेगी और शेष के लिए भी सरकार उचित सहायता करेगी. यह फैसला बिहार के हर नागरिक को सशक्त आत्मनिर्भर और हरित ऊर्जा युक्त भविष्य की ओर ले जाने वाला है. अभी कुछ दिन पहले पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया और फिर 125 यूनिट बिजली फ्री किया गया. डबल इंजन की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ही ऐतिहासिक काम कर सकती है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पुन: पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी. इस निर्णय की सराहना करते हुए औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र एवं जिलावासियों, समाजसेवी, बुद्धिजीवि एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel