22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंबा में श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर जन्माष्टमी मनाने का निर्णय

AURANGABAD NEWS.जन्माष्टमी को लेकर अंबा में श्रीकृष्ण सेवा समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष राजीव पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें समिति सदस्यों के साथ-साथ आसपास के दर्जनों लोग शामिल हुए.

प्रतिनिधि. अंबा.

जन्माष्टमी को लेकर अंबा में श्रीकृष्ण सेवा समिति की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष राजीव पांडेय की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें समिति सदस्यों के साथ-साथ आसपास के दर्जनों लोग शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने जन्माष्टमी की तैयारी को लेकर अपने सुझाव दिये. इस दौरान सर्वसम्मति से जन्माष्टमी का आयोजन भव्य तरीके से करने का निर्णय लिया गया. अध्यक्ष ने बताया कि इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन भव्य तरीके से किया जाना है. समिति में पूर्व से जिम्मेवारी निभा रहे सदस्य पूरी निष्ठा के साथ कार्य करेंगे. बैठक में सतबहिनी मंदिर परिसर में भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर पूजन करने का निर्णय लिया गया है. भगवान श्री कृष्ण के मूर्ति के लिए दिलीप पाठक, विकास सिंह, सोनू सत्या व रॉकी यादव को जिम्मेदारी दी गयी है. लाइट, साउंड व सजावट के लिए डब्लू सिंह, धर्मेंद्र सिंह, आलोक सिंह, सुधीर सिंह व विपुल पांडेय को जिम्मेवारी सौंपा गयी है. अध्यक्ष ने बताया कि पूजन के दौरान कृष्ण बाल सज्जा रूप व अन्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. बेहतर करने वाले प्रतिभागी बच्चे पुरस्कृत किये जायेंगे. इससे संबंधित जिम्मेवारी अनुज सोनी, राजीव पांडेय, चंदन तिवारी, अजीत पांडेय, दीपक पाठक को दी गयी है. भंडारा का आयोजन करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर देवेंद्र सिंह, विकास कुमार, मनोज गोस्वामी, सावन कुमार, सत्येंद्र चौहान, मुरारी साव, राजेंद्र साव, रंजीत कुमार, राहुल कुमार, रॉकी कुमार, शिव शंकर पांडेय, रामजय सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel