22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 एकड़ में फैली ईटवां जलाशय के जीर्णोद्धार की उठी मांग

AURANGABAD NEWS.प्रखंड के ईटवां गांव के ग्रामीणों ने लगभग 30 एकड़ में फैली जलाशय के जीर्णोद्धार (उड़ाही )कराये जाने की मांग की है.

प्रतिनिधि, हसपुरा.

प्रखंड के ईटवां गांव के ग्रामीणों ने लगभग 30 एकड़ में फैली जलाशय के जीर्णोद्धार (उड़ाही )कराये जाने की मांग की है. बताया जाता है कि जल संसाधन विभाग के जलाशय योजना से उड़ाही की जा रही थी. कुछ उड़ाही भी हुआ, लेकिन, विगत वर्षों से उड़ाही का कार्य बंद है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. बताया जाता है कि ईटवां गांव में जलथार नाम से एक बड़ा तालाब है, जिसमें पानी कभी सूखता नहीं है. ऐसे में स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण विकास मंच, ईटवां के सदस्य प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजकुमार, अनिरुद्ध कुमार, गोपाल, प्रसाद,श्रीकांत प्रसाद,राजू कुमार मिश्रा,मो जाकिर हुसैन आदि ग्रामीणों ने ईटवां जलाशय योजना का जीर्णोद्धार कार्य को पुनः चालू कराने की मांग सरकार से की है. प्रखंड प्रमुख श्रीनिवास सिंह ने कहा कि जलथार तालाब का उड़ाही कार्य पूरा हो जायेगा, तो इससे लगभग सौ एकड़ से ज्यादा खेतों में पटवन खरीफ फसल के साथ रबी फसल का भी हो सकता है. बताया जाता है कि गोह विधानसभा क्षेत्र के विधायक स्व डीके शर्मा ने जल परियोजना विभाग से सिंचाई के लिए बांध तैयार कर छोटा नहर निकालने की योजना तैयार की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel