22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनरों ने आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया बल

पटेल पुस्तकालय में पेंशनर समाज की हुई बैठक

हसपुरा. हसपुरा शहर के हाइस्कूल मोड़ के समीप लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल पुस्तकालय में रविवार को बिहार पेंशनर समाज के प्रखंड स्तरीय सदस्यों की बैठक हुई. अध्यक्षता हृदयानंद सिंह व संचालन प्रखंड सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने किया. बैठक में पेंशनरों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इसमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनरों को प्रधानमंत्री आरोग्य योजना से बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड बनाने पर बल दिया गया. सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पेंशनर समाज के लिए यह एक बेहतर योजना है. कार्ड बन जाने पर पांच लाख रुपये तक मुफ्त में इलाज होगा. उन्होंने कहा कि संगठन मजबूती के लिए रिटायर्ड हो रहे कर्मियों को सदस्य बनाएं. बैठक में परशुराम शर्मा, रामजीत प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, कपिलदेव प्रसाद सिंह, एकरामुलहक अंसारी, शिवदयाल चौधरी, बैद्यनाथ यादव, जयराम प्रसाद, विश्वभर प्रसाद, मुस्तफा अंसारी सहित सभी पेंशनरों ने पेंशनर समाज संस्था से जुड़े सक्रिय सदस्य स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत जयंति देवी की आक्सिमक निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel