देव. देव के पाताल गंगा में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों का आंदोलन जोर पकड़ने लगा है. सोमवार को स्थानीय लोग सड़क पर उतरे और देव बाजार बंद करा दिया. पाताल गंगा की मेडिकल कॉलेज संघर्ष समिति द्वारा देव बाजार पूर्ण रूप से बंद कराया गया. सुबह से ही संघर्ष समिति के कार्यकर्त्ता बाजार बंद कराने के लिए सड़क पर दिखे. थाना मोड़ पर काफी देर तक सड़क जाम भी किया गया. इस दौरान सरकार के विरोध में नारे लगाए गए. उपस्थित लोगों ने कहा कि पातालगंगा मठ पर मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. लेकिन, अड़चन पैदा किया जा रहा है. यह औरंगाबाद के लोगों के साथ भेदभाव है. हमसभी पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. जरूरत पड़ी तो राज्य व्यापी आंदोलन किया जायेगा. हर हाल में पूर्व से निर्धारित स्थल पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण करना होगा. इसके लिए हमसभी एकजुट हैं. समिति के लोगों ने पूरे बाजार में घूम-घूमकर दुकानें बंद करायी और लोगों का समर्थन मांगा. इस दौरान राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, भूपेश यादव, मुखिया मनोज कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार सिंह, सूर्य देव यादव, अशोक यादव, धर्मदेव यादव, सतीश कुमार यादव ,राजेंद्र पासवान, योगेश यादव, दीपक गुप्ता सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है