डायरिया फैलने की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, ब्लीचिंग का हुआ छिड़काव
औरंगाबाद ग्रामीण. सदर प्रखंड के परसडीह पंचायत के सिनवारी च करमुखाप गांव में डायरिया फैलने का मामला सामने आया है. डायरिया की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग पीड़ित है. वैसे कुछ लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों ही गांव में डायरिया से हाहाकार मचा है. लोग उल्टी दस्त की समस्या से परेशान है. इनमें महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हैं. अधिकांश लोग पिछले चार दिनों से बीमार हैं. हालत खराब होने पर चार मरीजों को चिकित्सकों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. सूत्रों से जानकारी मिली कि शुक्रवार को निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान डायरिया से अक्रांत एक बच्ची की मौत हो गयी. वैसे जिला प्रशासन द्वारा इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. मृतका 10 वर्षीय अफसाना खातून सिनवारी गांव निवासी सलीम मियां की बेटी थी. उल्टी दस्त की शिकायत होने पर उसे धंधवा स्थित एक क्लिनिक में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. डायरिया से किशोरी की मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.डीएम ने सीएस को टीम भेजने का दिया निर्देश
इधर, दोनों गांवों में डायरिया फैले होने की सूचना मिलते ही डीएम श्रीकांत शास्त्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि तुरंत मेडिकल टीम भेजकर इलाज शुरू किया जाये. जो भी संभव हो उसे त्वरित किया जाये. डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांव में पहुंची और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया. डायरिया पीड़ित लोगों का हाल जानते हुए जरूरी दवाइयां भी दी. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है. चिकित्सक डॉ श्याम कुमार ने बताया कि किशोरी की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि डायरिया की चपेट में आकर ही उसकी मौत हुई है. वैसे करमुखाप गांव में लोगों की स्थिति नियंत्रण में है. वहीं सिनवारी गांव में लगभग 10 लोग डायरिया से आक्रांत हैं. उक्त गांव निवासी 55 वर्षीय राम प्रजापति, बसंत यादव की पुत्री 14 वर्षीय खुशी कुमारी तथा गुप्ता प्रजापति की पुत्री भूमि कुमारी को सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं एक दिन पहले शुक्रवार को उक्त गांव निवासी बसंत यादव की पत्नी मुन्नी देवी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.चार दिन पहले से कुछ लोगों में उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई
चार दिन पहले से कुछ लोगों में उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई तो कुछ लोगों को निजी क्लीनिक में तथा कुछ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि धीरे-धीरे लोगों की संख्या बढ़ने लगी. रात के समय तक करीब छह से सात लोग लोग बीमार हो चुके थे. अचानक से शुक्रवार की सुबह मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई. बाद में मरीजों की संख्या बढ़कर दस से अधिक हो गयी. इध,र पति को इलाज के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंची रामा प्रजापति की पत्नी प्रमिला देवी ने बताया कि घर में सबसे पहले उसे ही उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी. दो दिनों में वह ठीक हो गयी. इसके बाद उसकी आठ वर्षीय बेटी सलोनी और नौ वर्षीय मधु डायरिया की चपेट में आ गई. दोनों पूरी तरह ठीक भी नहीं हुए थे कि उसके पति रामा को उल्टी दस्त शुरू हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम उक्त दोनों गांव में पहुंची तथा लोगों के इलाज में जुट गई.क्या कहते हैं डीएम
जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि परसडीह पंचायत के दो गांवों में डायरिया फैलने की सूचना मिली, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग को उन्होंने निर्देश दिया कि त्वरित टीम भेजकर हर संभव सहायता की जाये. स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां कैंप कर रही है. जरूरी दवाइयां भी पीड़ितों को दी गयी है. स्थिति नियंत्रण में है. हर गतिविधियों पर टीम नजर रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है