दाउदनगर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट प्रखंड इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रत्ना की अध्यक्षता में एक होटल में सम्पन्न हुई. बताया गया कि इस बैठक में सांगठनिक विस्तार एवं विद्यालयों, शिक्षकों, विद्यार्थियों से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया. प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रत्ना ने कहा कि शिक्षा विभाग अगर हमारी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा नहीं करती है, तो हम आंदोलन करने को विवश होंगे. पिछले दिनों ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ शिष्ट मंडल स्तर की वार्ता की गयी थी, जहां हमारी मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का भरोसा दिलाया गया था, परंतु उस पर अपेक्षित कार्रवाई की उम्मीद में आज भी हैं. उम्मीद है हमारी बातों को विभाग गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का समाधान के लिए जल्द निर्णय लेगी. बैठक में मुख्य रूप से एक जून से सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पर निर्णय लिया गया. सेवा पुस्तिका साधारण, राघवेंद्र शर्मा व बिहार सरकार केस पर उच्च न्यायालय के फैसले को लागू करने, द्वितीय एवं तृतीय एमएसीपी का पत्र जिला द्वारा निर्गत करने, बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र यथाशीघ्र निर्गत करने, विद्यार्थियों का आधार कार्ड विद्यालय स्तर पर कैंप लगाकर बनाने की मांग की गयी. कहा गया कि 13 मार्च 2025 को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ हुई शिष्टमंडल वार्ता में जो मांग सौंपा गया, उसपर यथा शीघ्र कार्रवाई हो. विशिष्ट शिक्षकों का पे फिक्सेशन पर कार्रवाई हो. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार रत्ना, प्रखंड सचिव परवेज आलम, उपाध्यक्ष पंडित राधे लाल, संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार सिंह, मुख्य संरक्षक विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव उमाशंकर सिंह, उपाध्यक्ष गोपेंद्र कु सिन्हा गौतम एवं अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है