28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्थापित किसानों व मजदूरों को कई लाभों से रखा गया वंचित

प्रगतिशील विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर कल्याण समिति की आमसभा, काराकाट सांसद को मांगों से संबंधित पत्र सौंपा

नवीनगर. एनटीपीसी बीआरबीसीएल गेट के समीप मंदिर परिसर में प्रगतिशील विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर कल्याण समिति की आमसभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार चौहान ने की संचालन श्रवण सिंह ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काराकाट के सांसद राजाराम सिंह शामिल हुए. माला बनाकर एवं गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इसके साथ ही समिति कार्यालय का शुभारंभ किया गया व विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र सांसद को सौंपा गया. वक्ताओं ने कहा कि बीआरबीसीएल को लगाने के लिए यहां के किसानों ने देश हित व जन कल्याण के लिए एक मुश्त से अपनी उपजाऊ भूमि अपना व बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए दे दिया. परियोजना लगने से पहले बीआरबीसीएल एनटीपीसी द्वारा बहुत लाभ देने का आश्वासन मिला. परियोजना लगाकर सुचारू रूप से बिजली उत्पादन शुरू हुआ लेकिन यहां के विस्थापित प्रभावित किसान मजदूरों को अब तक अनेक लाभों से वंचित रखा गया. किसानों को अधिग्रहण भूमि एवं आवासीय भूमि का भुगतान नहीं हुआ. इसका भुगतान किया जाये. किसानों की शेष बची भूमि का अधिग्रहण हुआ. इस जमीन को डीनोटिफिकेशन के नाम पर भुगतान रोका गया. इसका भी भुगतान किया जाये. विस्थापित प्रभावित किसान मजदूर को योग्यता के अनुसार बीआरबीसीएल एनटीपीसी में रोजगार व नौकरी दिया जाये. मजदूरों को 750 दिनों के मजदूरी बीआरबीसीएल द्वारा देना है. वह 2025 में जो सरकारी मजदूरी के दर से भुगतान किया जाये. बीआरबीसीएल द्वारा विस्थापित प्रभावित गांवों को बिजली स्वास्थ्य तथा पानी की व्यवस्था अविलंब की जाये. बीआरबीसीएल द्वारा बनाये गये आइटीआइ कॉलेज को अविलंब चालू कराया जाये. वक्ताओं ने कहा कि बीआरबीसीएल द्वारा 25 लाख तक की ठेकेदारी विस्थापित को दिया जाये. वहीं विस्थापित प्रभावित किसानों के बच्चों को अस्थायी नौकरी जो दिया गया है उसे स्थाई किया जाये. प्लांट के अगल-बगल बची जमीन सिंचाई के बिना बंजर है, जिसकी सिंचाई की व्यवस्था की जाये. मांग पत्र की प्रतिलिपि बीआरबीसीएल मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी, जिलाधिकारी, औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक, रिजिनल डायरेक्टर, क्षेत्रीय डायरेक्टर सहित अन्य संबंधित विभागों व मंत्रालयों को सौंपने की बात कही गयी. इस दौरान समिति के अध्यक्ष रविंद्र चौहान, सचिव धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष घनश्याम सिंह, उपाध्यक्ष नरेश पाल ,उप सचिव जनेश्वर रवि, उपकोषाध्यक्ष नंदलाल कुमार यादव, संगठन सचिव लक्ष्मण, महासचिव जगदीश चौधरी, भोला यादव, रामप्रवेश यादव, सुरेंद्र पाल, निगरानी अध्यक्ष वाल्मीकि साव, केदार चौहान, युगेश चंद्रवंशी, सरिता कुमारी, सुखसिया देवी, शांति देवी, गीता देवी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel