22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेम विवाह से उपजा विवाद बना हत्याकांड, फरार आरोपितों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा सलेम गांव में 45 वर्षीय कांति देवी की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेजी से चल रही

गोह. प्रेम विवाह से शुरू हुआ पारिवारिक तनाव अब हत्या और कानूनी कार्रवाई की मोड़ तक पहुंच चुका है. उपहारा थाना क्षेत्र के खैरा सलेम गांव में 45 वर्षीय कांति देवी की पीट-पीटकर हत्या किये जाने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई तेजी से चल रही है. हालांकि थाना कांड संख्या 78/25 के तहत दर्ज एफआइआर में नामजद कई आरोपित अब भी फरार चल रहे हैं. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात में मृतका के पति कासी सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें मिथलेश पासवान, उसकी पत्नी व पुत्रों सहित अन्य परिजनों को नामजद किया गया था.

न्यायालय से जारी हुआ इश्तेहार, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

लगातार फरार चल रहे आरोपितों को पकड़ने में जब पुलिस को सफलता नहीं मिली, तब न्यायालय से इश्तेहार निकाला गया. इस क्रम में शुक्रवार को उपहारा थानाध्यक्ष मनेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव में पहुंचकर डुगडुगी बजायी और अभियुक्त सत्येंद्र पासवान, जितेंद्र पासवान, रंजीत पासवान और अखिलेश पासवान के घर पर इश्तेहार चिपकाया.

अब कुर्की की तैयारी में पुलिस

थानाध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि अगर आरोपित शीघ्र आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो अगला कदम धारा 83 के तहत कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में कांति देवी के पुत्र राजेश कुमार ने गांव की ही सोनी कुमारी से प्रेम विवाह किया था. इस शादी से सोनी के परिवार वाले नाराज थे.दो महीने पहले जब दोनों पति-पत्नी गांव लौटे, तो तनाव गहराता गया और अंतत: कांति देवी की हत्या कर दी गयी. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बहू सोनी कुमारी ने हत्या का आरोप अपने ही माता-पिता और मायकेवालों पर लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel