औरंगाबाद शहर. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राज कुमार द्वारा गुरुवार को मंडल कारा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिला जज द्वारा जेल में मौजूद बुनियादी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. उन्होंने जेलों की स्थिति के संबंध में चिंता को समझने के लिए बंदियों के प्रत्येक वार्ड में घूम कर उनसे मुखातिब होकर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए कारा प्रशासन को निर्देशित किया. कैदियों को विधिक सहायता सेवाओं तक पहुंच और जेल में स्थापित कानूनी सहायता क्लिनिक के कामकाज को भी देखा गया. जिला जज द्वारा कैदियों के कानूनी प्रतिनिधित्व तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया. साथ ही उन्हें प्रदान किये जा रहे भोजन, स्वच्छता आदि के संबंध में विशेष निरीक्षण करते हुए जेल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिया गया. जिला जज के जेल निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल मौजूद रहीं. सचिव द्वारा सभी कैदियों से उनके विधिक प्रतिनिधित्व के लिए अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. कारा अधीक्षक डॉ दीपक कुमार और जेलर सरोज कुमार के साथ-साथ जेल निरीक्षण के समय कानूनी सहायता रक्षा प्रणाली के अधिवक्ता युगेश किशोर पांडेय, मुकेश कुमार, अभिनंदन कुमार, रंधीर कुमार एवं चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है