22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 जुलाई को होगा जिला वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन

जिला वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने का किया आह्वान

जिला वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेने का किया आह्वान

वैश्य समाज सदियों से राष्ट्र भक्त : डॉ प्रकाश चंद्रा

प्रतिनिधि,

हसपुरा.

हसपुरा में वैश्य चेतना समिति के प्रतिनिधियों की बैठक बुधवार को हुई, जिसका संचालन जिला संयोजक जितेंद्र कुमार ने किया. सभी आगंतुकों का स्वागत पूर्व उप प्रमुख अनिल आर्य ने किया. मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष उदय प्रसाद गुप्ता व लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश चंद्रा थे. डॉ प्रकाशचंद्रा ने बैठक में कहा कि हम वैश्य परिवार सदियों से राष्ट्र भक्त रहे हैं. जब-जब देश पर विपदा आयी है, तब वैश्य समाज ही अग्रणी भूमिका निभाते हुए नेतृत्व कर संघर्ष किया है. वैश्य साम्राज्य में ही विश्व पटल पर स्वर्णिम युग आया है तथा हम वैश्यों के नेतृत्व में भारत को सोने की चिड़िया कहलाने का हक प्राप्त हुआ. विश्व गुरु के रूप में दुनिया का नेतृत्व किया है. आज समय आ गया है कि हम वैश्य समाज को एक होने का. हम एक थे, हैं और आने वाला समय में भी रहेंगे. सभी उपस्थित प्रतिनिधियों से 20 जुलाई को स्थान सम्राट अशोक भवन औरंगाबाद में आयोजित जिला वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन में आने का आग्रह किया. हसपुरा प्रखंड की जिम्मेदारी संयोजक विरेंद्र कुमार उर्फ विधायक को मनोनीत किया गया. बैठक में मलहारा मुखिया संतोष कुमार शौण्डिक, रामचंद्र गुप्ता, चंद्रभूषण शॉडिंक, डॉ जेके शर्मा, उमाशंकर प्रसाद, संजय शौंडिक, सुनील खत्री, अवधेश गुप्ता, राजकुमार शौंडिक, सुरेश आर्य, टुनटुन गुप्ता समेत सैंकड़ों वैश्य परिवार उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel