22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंडल रेल प्रबंधक ने नवीनगर व अंकोरहा रनिंग रूम का किया निरीक्षण

रनिंग स्टाफ के साथ किया सीधा संवाद, उत्तम सुविधा बनाये रखने का दिया निर्देश, अंकोरहा से डीडीयू जंक्शन वापसी में ट्रेन के इंजन से किया फुटप्लेट निरीक्षण

रनिंग स्टाफ के साथ किया सीधा संवाद, उत्तम सुविधा बनाये रखने का दिया निर्देश

अंकोरहा से डीडीयू जंक्शन वापसी में ट्रेन के इंजन से किया फुटप्लेट निरीक्षण

औरंगाबाद सदर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना ने गुरुवार को नवीनगर व अंकोरहा स्थित रनिंग रूम का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने डीडीयू मंडल के लोको पायलट एवं गार्ड जैसे रनिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध सुविधाओं का गहन अवलोकन किया. दोनों रनिंग रूम के निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक ने शयन कक्ष, विश्राम कक्ष, स्नानगृह, मेस तथा अन्य प्रमुख क्षेत्रों की साफ-सफाई, रख-रखाव, विद्युत एवं जलापूर्ति की व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री मीना द्वारा दोनों रनिंग रूम में ठहरे रनिंग स्टाफ के साथ परस्पर संवाद किया गया. उन्होंने स्टाफ से कार्य के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं तथा रनिंग रूम की व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की और सुझाव आमंत्रित किये. विशेष रूप से मंडल रेल प्रबंधक ने रनिंग स्टाफ के साथ नवीनगर रनिंग रूम के मेस में बैठकर भोजन के साथ कर्मचारियों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित किया. इस दौरान कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव और आवश्यकताओं को साझा किया. निरीक्षण के अंत में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निरंतर निगरानी के साथ उत्तम व्यवस्था बनाये रखने तथा किसी सुधार की आवश्यकता पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये ताकि रनिंग स्टाफ को अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और सुसज्जित वातावरण उपलब्ध कराया जाता रहे. रनिंग रूम में निरीक्षण के अलावे मंडल रेल प्रबंधक द्वारा नवीनगर स्टेशन पर किये जा रहे विकास कार्यों का भी सूक्ष्मता से जायजा लिया गया. अंकोरहा स्टेशन पर भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सुविधाओं एवं कार्यों का निरीक्षण किया गया.

मंडल रेल प्रबंधक ने फुटप्लेट निरीक्षण

अंत में अंकोरहा से डीडीयू जंक्शन वापसी के दौरान मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना द्वारा स्पेशल ट्रेन के इंजन में पीछे खड़े होकर लोको पायलट के साथ फुटप्लेट निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने संरक्षा, मानसून प्रीकॉशन्स, सिगनलों की दृश्यता, रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, ट्रैक की समुचित बैलास्टिंग, ओवरहेड ट्रैक्शन व एलाइनमेंट, कॉशन ऑर्डर आदि का निरीक्षण किया. इसके साथ ही लोको पायलट द्वारा स्टेशन एवं लेवल क्रासिंग गेट से गुजरते समय स्टेशन मास्टर व गेटमैन के साथ सिगनल का एक्सचेंज कर रहे है या नहीं, कॉशन ऑर्डर का पालन किया जा रहा है या नहीं तथा लोको पायलट द्वारा स्टेशन से बाहर निकलते समय एवं कर्व से गुजरते समय गाड़ी का लुक बैक किया जा रहा है या नहीं, इन सब पहलुओं का भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा जायजा लिया गया. मंडल रेल प्रबंधक द्वारा फुटप्लेट निरीक्षण के दौरान ट्रेन के लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलट को सदैव संरक्षा नियमों का पालन करते हुए सजगता से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel