24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण कंपनी के कर्मचारी को डीएम ने लगायी फटकार

डीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कंपनी को दो दिन में ग्राउंड फ्लोर खाली करने का निर्देश

औरंगाबाद ग्रामीण. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान माइनर ओटी, इमरजेंसी, पुरुष व महिला वार्ड, नशामुक्ति केंद्र में बने सिजेरियन वार्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर, जच्चा-बच्चा वार्ड, महिला ओपीडी और नवनिर्मित नौ मंजिला भवन में चल रहे दंत ओपीडी, आइ ओपीडी, टीकाकरण केंद्र व एनसीडी ओपीडी के कार्यों का जायजा लिया. डीएम के साथ सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ अभिषेक कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कांत निराला मौजूद रहे. डीएम ने माइनर ओटी, इमरजेंसी सेवा, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड व सिजेरियन वार्ड की व्यवस्था को बेहतर बताया. उन्होंने सीएस कार्यालय के समक्ष जलजमाव को दूर करने का निर्देश दिया. डीएम ने महिला व पुरुष वार्ड तथा रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप पर्याप्त मात्रा में पंखा लगाने का निर्देश प्रभारी उपाधीक्षक को दिया, ताकि दूर दराज से आनेवाले मरीजों को परेशानी न हो. महिला ओपीडी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां ड्यूटी कर रही एक ही महिला चिकित्सक को देखा तो तुरंत कहा कि जब ओपीडी में दो महिला चिकित्सक को रहना है, तो एक क्यों है. इसके बाद प्रभारी उपाधीक्षक ने अनुपस्थिति का कारण बताकर डीएम को संतुष्ट किया. यहां से डीएम नवनिर्मित भवन पहुंचे और सबसे पहले लिफ्ट लगाने को लेकर किये जा रहे कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. निर्माण कंपनी द्वारा ग्राउंड फ्लोर को कब्जे में लेकर समान रखने पर डीएम ने फटकार लगायी. निर्माण कंपनी के मुंशी को दो दिन के अंदर ग्राउंड फ्लोर खाली करने की हिदायत दी और कहा कि यदि ग्राउंड फ्लोर दो दिनों के अंदर खाली नहीं होगा, तो प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डीएम ने जब आइ ओपीडी का निरीक्षण किया तो चिकित्सक नहीं थे. इस पर प्रभारी उपाधीक्षक से कारण पूछा और जब उनकी छुट्टी पर होने की जानकारी दी गयी तो डीएम ने छुट्टी का आवेदन अविलंब वॉट्सएप पर मांगा. निरीक्षण के दौरान टीकाकरण एवं एनसीडी के कार्यों से बेहद प्रभावित हुए. वैसे जब तक डीएम अस्पताल में रहे तब तक सबकुछ बेहतर रहा. कर्मचारी भी तत्पर नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel