औरंगाबाद ग्रामीण.
शहर के शाहपुर मुहल्ला स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आने से बाइक सवार सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ खालिद राजा घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने बताया कि वे रफीगंज से अपने बाइक पर सवार होकर सदर अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए जा रहे थे. कामा बिगहा मोड़ से यादव कॉलेज होते हुए सदर अस्पताल जा रहे थे. इसी दौरान राम लखन सिंह यादव कॉलेज के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ऑटो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और वे घायल हो गये. घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने घायल डॉक्टर को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया. इधर, घटना की सूचना पर सदर अस्पताल में कार्यरत अन्य डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी पहुंचे व घायल डॉक्टर खालिद राजा का हाल जाना. फिलहाल उनकी स्थिति खाते से बाहर बतायी जा रही है. घायल डॉक्टर ने बताया कि इलाज के उपरांत ऑटो चालक के खिलाफ नगर थाना में आवेदन दिया जायेगा. वहीं उन्होंने नगर थाना की पुलिस से आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगलवाने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है