24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टर गोलीकांड : दो लोगों पर नामजद केस दर्ज, हिरासत में 14 संदिग्ध

शेरघाटी के चर्चित डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद गोलीकांड में पुलिस ने दर्जनों स्थान पर छापेमारी कर करीब डेढ़ दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है

फॉलोअप

प्रतिनिधि, शेरघाटी शेरघाटी के चर्चित डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद गोलीकांड में पुलिस ने दर्जनों स्थान पर छापेमारी कर करीब डेढ़ दर्जन संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. संदिग्धों के सोशल मीडिया प्रोफाइल के साथ-साथ उनके फोन कॉल की पड़ताल की जा रही है. एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गोलीकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीम अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें एक दवा दुकानदार एवं मोस्ट वांटेड दानिश इकबाल को नामजद आरोपी बनाया गया है. डॉक्टर के पुत्र डॉ अमिताभ गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि इस घटना में दवा दुकानदार एवं एक महिला ने सुपारी दिया है. जिसके बाद दानिश इकबाल नामक बदमाश ने घटना को अंजाम दिया है. वहीं दूसरी ओर दानिश इकबाल ने इंस्टाग्राम एवं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर पोस्ट कर घटना की जिम्मेवारी लिया है. रंगदारी की डिमांड करने वाले दानिश इकबाल नामक बदमाश ने डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को लक्ष्य कर गोलीबारी की घटना को अंजाम देने की जिम्मेवारी एवं शहर के एक अन्य कारोबारी को अगला टारगेट करने की पोस्ट को पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद शहर में खौफ का माहौल बना है. एएसपी ने बताया कि पुलिस मोस्ट वांटेड दानिश इकबाल को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है. ज्ञात हो की हेल्थ विभाग के रिटायर्ड डायरेक्टर डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को बदमाशों ने शनिवार के सुबह करीब 8:15 बजे उसे वक्त गोली मार दी थी. जब वह अपने बगीचा से घर लौट रहे थे. जख्मी चिकित्सक के चेहरे पर गोली लगी थी उनका इलाज पटना में पुलिस सुरक्षा के बीच चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel