औरंगाबाद नगर. अवैध रूप से या यूं कहे प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. जो नियम व कानून को ताक पर रखकर दवा का खुदरा दुकान व एजेंसी संचालित कर रहे है, वैसे लोगों में भगदड़ की स्थिति है. पिछले एक सप्ताह से औषधि नियंत्रण की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. सहायक औषधि नियंत्रक अशोक आर्य ने बताया कि उनके द्वारा टीम गठित कर गुरुवार को धर्मशाला रोड स्थित ओम मेडिकल हॉल में छापेमारी की गयी. संचित औषधियों के बार कोड का सत्यापन किया गया. जांच के दौरान औषधि के लेबल पर बार कोड नहीं रहने एवं क्रय विपत्र प्रस्तुत नहीं करने के कारण 12 प्रकार की औषधियों की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. संदेह के आधार पर एक औषधि का नमूना जांच के लिए लिया गया है. प्रयोगशाला से जांच प्रतिवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. सहायक औषधि नियंत्रक द्वारा बताया गया कि छापेमारी दल को क्रय विपत्र प्रस्तुत नहीं करने के कारण प्रतिष्ठान से स्पष्टीकरण पूछा गया है. बिना लाइसेंस के औषधियों की बिक्री करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. छापेमारी टीम में औषधि निरीक्षक संजय कुमार और हरेराम सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है