22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिलावरपुर में बारिश के दौरान वज्रपात से कई घरों की बिजली गुल, एक मवेशी भी मरी

हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडिर पंचायत के दिलावरपुर गांव में शुक्रवार की रात बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी

हसपुरा.

हसपुरा थाना क्षेत्र के डिंडिर पंचायत के दिलावरपुर गांव में शुक्रवार की रात बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गयी. साथ ही कई घरों में पंखे, विद्युत बोर्ड सहित अन्य सामान जल गये. इससे ग्रामीणों को नुकसान उठाना पड़ा. पशुपालक सुदर्शन यादव उर्फ उग्रह यादव के गाय कि बछिया मर गयी. घटना कि जानकारी मिलते ही पूर्व प्रमुख विजय कुमार, पूर्व वार्ड सदस्य सहित कई ग्रामीण पीड़ित के घर पहुंचे और घटना कि जानकारी लेते हुए पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधाया. इधर, विजय कुमार, भागवत कुमार सिंह, रामपुकार यादव, देवप्रताप यादव, सहेंद्र यादव सहित अन्य लोगों के कई घरों में पंखे, बोर्ड, तार जलकर बर्बाद हो गये. पूर्व प्रमुख विजय कुमार ने बताया कि वज्रपात से ग्रामीणों को काफी नुकसान पहुंचा है. कई घरों में रात से बिजली बंद है. उन्होंने पीड़ित पशुपालक को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता कि मांग की है. पूर्व प्रमुख विजय कुमार ने कहा कि वज्रपात से हुए मवेशी की मौत व बिजली से हुए सामानों के नुकसान कि लिखित जानकारी हसपुरा सीओ व हसपुरा थाने को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel