भीषण गर्मी में बिजली कटौती से दाउदनगर के उपभोक्ताओं को हुई परेशान दाउदनगर. भीषण गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान है. वहीं, पेड़ की डालियों के टूटकर गिरने के कारण भी बिजली आपूर्ति ठप हो जा रही है. इसी तरह का नजारा रविवार की रात करीब 12 बजे से लेकर तीन बजे अहले सुबह तक देखने को मिला. नगर पर्षद रोड में एक पेड़ की डाली टूटकर बिजली तार पर गिर पड़ी. इसके कारण पूरे शहर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो गयी. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद डाली को हटाकर बिजली आपूर्ति बहाल करायी गयी, लेकिन फिर भी कुछ इलाकों में आपूर्ति ठप रही. वैसे भी थोड़ी-सी बारिश में ही दाउदनगर में बिजली आपूर्ति बाधित होना एक आम बात है. लोगों का कहना है कि थोड़ी-सी बारिश होने पर भी दाउदनगर में बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है. कारण टेक्निकल फॉल्ट बताया जाता है.कभी-कभी रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. ऐसी स्थिति में यदि समय रहते पेड़ की डालियां की छटाई नहीं करायी गयी तो बारिश होने की स्थिति में बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होते रहेंगे.
बिजली कटौती से बढ़ी परेशानी
भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान में बिजली कटौती से भी उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गयी है. उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन से लेकर रात तक बिजली में कटौती की जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सरकारी स्तर पर भले ही 22 से 24 घंटे बिजली देने का दावा किया जाता हो, लेकिन स्थिति यह है कि बिना सूचना कब बिजली कट जाये, यह कहना मुश्किल है. अब पहले की तरह बिजली कटने की सूचना मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से नहीं भेजी जाती. अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है और लोगों की परेशानी बढ़ जाती है.हाइ टेंपरेचर के कारण कुछ टेक्निकल व्यवधान आ रहे
नगर पर्षद रोड में पेड़ की डाली तार पर गिरने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी, लेकिन उसे दुरुस्त करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कर दिया गया. पेड़ की डालियों की छंटाई करायी गयी है, लेकिन जो डाली गिरी है, वह बड़े पेड़ की थी. बिजली में कोई कटौती नहीं की जा रही है. बारुण से दाउदनगर आने वाले हाई टेंशन तार में हाई टेंपरेचर के कारण कुछ टेक्निकल व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं. इसके कारण दाउदनगर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है.मनोज कुमार सिंह, कनीय विद्युत अभियंताB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है