28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाली निर्माण के लिए घरों के आगे बने चबूतरे को तोड़ा

औरंगाबाद न्यूज : शहर बम रोड में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डांडा

शहर बम रोड में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डांडा नागरिकों का आरोप- पहले नहीं मिला नोटिस फोटो 51 अतिक्रमण हटाने पहुंचे ईओ ऋषिकेश अवस्थी एवं अन्य 52- अतिक्रमण हटाने के बाद नागरिक प्रतिनिधि, दाउदनगर नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड 19 बम रोड में बम रोड कोना से आगे की ओर नाली निर्माण के लिए अतिक्रमण को हटाया गया. कई घरों के आगे बने पक्का चबूतरे को तुड़ा गया. इस दौरान अतिक्रमण हटाने गयी नगर पर्षद की टीम को विरोध भी झेलना पड़ा. हालांकि, पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिक्रमण हटाने के लिए इओ ऋषिकेश अवस्थी, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश के साथ नप के अन्य कर्मी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ पहुंचे, तो स्थानीय नागरिकों ने विरोध जताया. कुछ लोगों का कहना था कि अतिक्रमण के बारे में उन्हें नोटिस नहीं दिया गया है, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि मुख्य पथ से अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है और बम रोड जैसे रोड में अतिक्रमण के नाम पर घरों को क्षतिग्रस्त कराया जा रहा है. हांलाकि, कई घरों के आगे बने चबूतरे को तोड़ने के बाद नगर पर्षद की टीम वापस लौट गयी. क्या करते हैं स्थानीय लोग घरों के आगे बने चबूतरे के टूटने के बाद स्थानीय नागरिकों में हल्का-फुल्का रोष भी देखा गया. प्रदीप कुमार ने कहा कि कुछ लोगों को नोटिस मिला भी था. कुछ लोगों को नोटिस नहीं मिला था. पूरे दाउदनगर शहर में लोगों को नोटिस मिला, लेकिन उन सभी के घरों के आगे का ओटा आज तक नहीं तोड़ा गया. परंतु, बम रोड में ओटा को तोड़ दिया गया. चंदन कुमार ने कहा कि यदि सड़क का चौड़ीकरण ही करना था, तो सड़क की दोनों तरफ का ओटा टूटना चाहिए था. संजय कुमार ने कहा कि बिना कोई सूचना दिये और बिना कोई नोटिस दिये, उनका ओटा तोड़ दिया गया है. लोग ओटा तोड़ने आ गये. मापी के बारे में पूछने पर नगर पर्षद के अमीन ने कहा कि मापी हो गयी है. संजय का कहना है कि अगर पहले नोटिस दिया जाता, तो हो सकता था कि वे अपना अमीन रखते. बिना नोटिस और बिना कोई सूचना के अतिक्रमण हटाने के नाम पर घर के चबूतरे को तोड़ दिया गया है. मुनिया देवी ने कहा कि पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया. अचानक आकर चबूतरे को तोड़ दिया गया है. क्या कहते हैं इओ इस संबंध में इओ ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि बम रोड में नाली का निर्माण कराया जाना है. नाली को मुख्य नाला से जोड़ा जायेगा. इसी के लिए अतिक्रमण कर बनाये गये कुछ घरों के चबूतरे को तोड़ा गया है. इसके लिए पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नाली निर्माण का टेंडर हो चुका है. नाली को मुख्य नाले से जोड़ने में जो भाग बचेगा, उस पर विभागीय कार्य कराया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel