22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

24 घंटे बाद भी बुजुर्ग का सुराग नहीं, तलाश में उतरी एसडीआरएफ की टीम

एसडीआरएफ की दो नाव सोन नदी में तलाश करती रही, लेकिन डूबे बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया

दाउदनगर. सोन नदी के काली घाट पर सोन नदी में डूबे 73 वर्षीय वृद्ध का घटना के 24 घंटे बाद पता नहीं चल सका है. शुक्रवार को तलाश करने एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची. एसडीआरएफ की दो नाव सोन नदी में तलाश करती रही, लेकिन डूबे बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया. ज्ञात हो कि गुरुवार की दोपहर करीब साढे तीन बजे सोन नदी पार करते समय पुराना शहर वार्ड संख्या दो तकया पर मुहल्ला निवासी 73 वर्षीय वृद्ध बहादुर चौधरी सोन नदी में डूब गये थे. वह मछली पकड़ने का काम करते थे और घटना के समय नदी के दूसरी ओर से मछली मारकर अपने घर जाने के लिए वापस दाउदनगर काली घाट की ओर लौट रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तभी अचानक सोन नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव में वह असंतुलित होकर बह गए और देखते-देखते लापता हो गये. स्थानीय गोताखोरों द्वारा तत्काल तलाश शुरू की गयी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका. शुक्रवार को सोन नदी में उतरकर एसडीआरएफ की टीम ने तलाश शुरू की. सोन नदी के लगभग पांच किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन संवाद भेजे जाने तक कोई पता नहीं चल सका था. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव भी स्वयं उपस्थित रहे. सीओ ने बताया कि नदी में थोड़ा पानी भी काम हो गया है, जिसके कारण बोट को चलने में भी असुविधा हो रही है. काफी देर तक सीओ स्वयं सोन नदी काली घाट पर मौजूद रहे. वह पल-पल की जानकारी लेते रहे और राहत कार्यों की निगरानी करते रहे. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में नदी पार करने से परहेज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel