आदेश के चौथे दिन भी पीएचसी गोह में जमे रहे डॉ अभिनव चंद्रा गोह. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गोह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त नयै प्रभारी-सह-निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी डॉ शिव शंकर कुमार को अब तक प्रभार नहीं सौंपा गया है. जबकि, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि 24 घंटे के भीतर प्रभार का आदान-प्रदान किया जायै. जानकारी के अनुसार, आदेश जारी हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिनव चंद्रा अब भी पीएचसी गोह में कार्यरत हैं और उन्होंने प्रभार हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी नहीं की है. इससे अस्पताल के प्रशासनिक कार्यों और वित्तीय संचालन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग, बिहार द्वारा डॉ शिव शंकर कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में प्रभारी-सह-निकासी पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. इस देरी पर स्वास्थ्यकर्मियों में भी असंतोष देखा जा रहा है. अस्पताल में सेवाओं की नियमितता और बजट की प्रक्रिया भी इस अस्थिरता से प्रभावित हो रही है. संबंधित अधिकारियों से उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा न आयै. इधर, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों की चुप्पी और आदेश की अनदेखी को लेकर भी स्थानीय स्तर पर सवाल उठने लगे हैं. मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रशासनिक स्पष्टता आवश्यक है, जिसकी फिलहाल गंभीर कमी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है