औरंगाबाद शहर. सदर प्रखंड के पोखराहां गांव में सातवें लालमुखी-मुनेश्वर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उन्हें आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर उनकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों को सराहा गया. इस समारोह में स्व मुनेश्वर प्रसाद के परिजन महेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ सुबोध कुमार सिन्हा, अजय सिन्हा, विजय सिन्हा, अधिवक्ता मधुसूदन प्रसाद सिन्हा, अभिषेक सिन्हा, अंकित सिन्हा, सरोज सिन्हा, रेणु सिन्हा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व बुद्धिजीवी शामिल हुए. माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव के छात्र अमन कुमार तथा बालिका वर्ग में चांदनी कुमारी को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार नकद, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पदक देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने इस दौरान छात्रों को शिक्षा का महत्व समझाया. कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मेहनत, अनुशासन और समर्पण के साथ पढ़ाई करने से बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं. छात्रों को चाहिए कि वे लक्ष्य निर्धारित करें और पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ उसे प्राप्त करने में जुट जाएं. कार्यक्रम का संचालन एमबीबीएस छात्रा श्रेया सिन्हा व कुशाग्र ने किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. आशुतोष कुमार सिन्हा, आकृति सिन्हा, दिव्यांशु और कुमार शुभ ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. लोगों ने इनकी नृत्य की प्रस्तुति की सराहना की. मौके पर पूर्व मुखिया रामाधार यादव, निलम सिन्हा, विनिता सिन्हा, ज्योति सिन्हा, अमृता सिन्हा, ग्रामीण गोपाल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे. होली गीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है