इवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली से हो सकेंगे अवगत
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
जिले के मतदाता इवीएम और वीवीपैट की कार्यप्रणाली से अवगत हो सकते हैं. आगामी चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाने व इवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) तथा वीवीपैट (वीवीपैट) की कार्यप्रणाली से उन्हें अवगत कराने के उद्देश्य से इवीएम डेमोंस्ट्रेशन केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया है. इस केंद्र का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने फीता काटकर किया. इस दौरान उपस्थित उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो गजाली, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से मतदान कर इस केंद्र के संचालन का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी ने बताया कि यह डेमो सेंटर आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा. जहां कोई भी व्यक्ति आकर इवीएम और वीवीपैट से मतदान की पूरी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकता है. इससे न केवल मतदाता जागरूक होंगे, बल्कि मशीनों पर उनकी आस्था और विश्वास भी बढ़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल से विशेष रूप से नव मतदाता, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग और ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं को लाभ मिलेगा, जो तकनीक से कम परिचित होते हैं. डेमो सेंटर में प्रशिक्षित कर्मियों की सहायता से लोगों को मतदान की प्रक्रिया का अभ्यास कराया जायेगा. उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में इस केंद्र के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर भी इवीएम डेमो कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिससे ज्यादा-से-ज्यादा मतदाताओं को इसकी जानकारी दी जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है