दाउदनगर.
वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर वित्तरहित कॉलेज के कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. मोर्चा के अध्यक्ष राजू रंजन कुमार उर्फ डब्लू ने बताया कि वेतन पेंशन एवं बताइए अनुदान का एक मुक्त भुगतान की मांग को लेकर राज्य भर के वित्त रहित माध्यमिक विद्यालयों इंटरमीडिएट महाविद्यालय एवं संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों ने काला बिला लगाकर अपने-अपने संस्थानों में विरोध प्रदर्शन किया है. मोर्चा के आह्वान पर 23 जुलाई को विधानमंडल एवं मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए महाधरना दिया जायेगा. उन्होंने सभी वित्तरहित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों से 23 जुलाई को पटना पहुंचने की अपील की है. इसी क्रम में भखरुआं गया रोड स्थित इंदिरा गांधी महिला महाविद्यालय में शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया. मौके पर प्राचार्य पुष्पा कुमारी के अलावा अन्य शिक्षक के कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है