सम्मान समारोह मंत छलक उठीं आंखें गोह. गोह प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय अमारी-2 में स्थानांतरित शिक्षकों के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर भावभीनी विदाई दी गयी. विद्यालय की विशिष्ट शिक्षिका आरती कुमारी व विशिष्ट शिक्षक सत्येंद्र कुमार के प्रधान शिक्षक पद पर स्थानांतरण के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार ने उन्हें अंगवस्त्र, कलम व डायरी भेंट कर सम्मानित किया. यह विद्यालय के लिए गर्व की बात रही कि दोनों शिक्षक अपने अनुशासन, शिक्षण कार्य और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षिका अंकिता सिंह व संचालन शिक्षक रंजीत कुमार सिंह ने किया. समारोह में मास्टर प्रशिक्षक रंजीत कुमार सिंह, प्रधानाध्यापिका सोनामती देवी, शिक्षिका खुशी कुमारी मिश्रा, शिक्षा सेविका साजदा परवीन, प्राथमिक विद्यालय अमरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहन कुमार, शिक्षक चितरंजन कुमार, अभिभावक नीरज कुमार व राकेश कुमार, रसोइया लालती देवी, रेणु देवी, नीलम कुमारी और धर्मशीला कुमारी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण एक भावुक वातावरण में डूबा रहा. छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं कीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है