रफीगंज. उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम में फाटक लगाने व मगध की धरती पर पानी लाने की मांग को लेकर किसानों का धरना 190वें दिन भी जारी रहा. धरने पर बैठे धरनार्थियों के समर्थन में बुधवार को अंसारी महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष एवं जन सुराज के युवा नेता वसीम नैय्यर अंसारी अपने समर्थकों के साथ रफीगंज ब्लॉक परिसर पहुंचे. किसानों ने उनका स्वागत किया. उन्होंने धरनार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि 190 दिनों की लंबी अवधि से आप उत्तर कोयल नहर के लिए संघर्षरत है. जल ही जीवन है और यह समस्या किसानों के साथ-साथ मजदूरों की भी है. वे अपने वरीय नेता को इस मामले से अवगत करायेंगे और धरनास्थल पर लाने का प्रयास करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अहमद रजा खां उर्फ लड्डू खां, डॉ तुलसी यादव एवं संचालन पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र यादव, सीधी यादव ने संयुक्त रूप से की. अध्यक्ष अहमद रजा खां उर्फ लड्डू खां ने कहा कि उत्तर कोयल नहर के कुटकु डैम का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और कहा था कि मगध के किसानों के खेतों में नहर का पानी आयेगा. अभी तक मगध के किसान खेत में पानी का इंतजार ही कर रहे हैं. डॉ तुलसी यादव ने कहा कि संघर्ष की ही देन है कि हम आजाद देश में सांस ले रहे हैं. मौके पर विनोद कुमार, डॉ राम लखन दांगी, भोला प्रसाद बर्मा, अब्दुल रहीम, मो नौशाद आलम, एनाम अंसारी, कमलेश यादव, संजय कुमार, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र यादव, सुखेंद्र यादव, विशुनदेव यादव, धीरेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है