22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद दुकान में में छापेमारी, किया गया सील, एक लाइसेंस रद्द

कार्रवाई़ तीन निलंबित खाद विक्रेताओं में मचा हड़कंप

कार्रवाई़ तीन निलंबित खाद विक्रेताओं में मचा हड़कंप दाउदनगर. दाउदनगर के शमशेरनगर में खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने छापेमारी की और एक खाद दुकान को सील कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान तीन खाद दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. जिस खाद दुकान को सील किया गया उसके लाइसेंस को भी रद्द कर दिया गया है. जानकारी मिली कि जिस दुकान को रद्द किया गया है वह पैक्स अध्यक्ष के पुत्र का है. इस कार्रवाई के बाद कालाबाजारी करने वाले खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने दाउदनगर प्रखंड के शमशेर नगर में एक खाद दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के बाद खाद दुकान को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. किसी किसान ने डीएम और जिला कृषि पदाधिकारी को शिकायत की थी कि कालाबाजारी के लिए खाद रखा गया है. उक्त किसान द्वारा उक्त दुकान और पैक्स गोदाम में कालाबाजारी के लिए खाद रखे जाने की शिकायत की गई थी, जिसके आलोक में गुरुवार को सीओ और थानाध्यक्ष जांच के लिए गये थे, लेकिन दुकान को नहीं खोला गया. जिसके बाद दोनों को वापस लौटना पड़ा. बताया जाता है कि रात में पुलिस द्वारा चौकीदार की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी. शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी स्वयं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के साथ पहुंचे और उन्होंने दुकान की जांच की. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जय माता दी खाद भंडार नामक दुकान की जांच के दौरान स्टॉक में कुछ भिन्नता पाई गयी है. विपत्र में जिस जगह का जिक्र है, उस स्थान पर बिक्री नहीं की जा रही थी. उन्होंने बताया कि दुकान को सील करते हुए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. अब लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. यह दुकान अभिषेक कुमार की है. वहीं, जिला कृषि पदाधिकारी ने पैक्स गोदाम की शिकायत के बारे में बताया कि पैक्स को स्टॉक दिखाने के लिए नोटिस जारी किया गया है. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. इस पूरी कार्रवाई के दौरान सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार,कृषि समन्वयक राजीव रंजन कुमार एवं दाउदनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार दल-बल के साथ मौजूद रहे. सूत्रों से पता चला कि शुक्रवार को जिला कृषि पदाधिकारी पहले खाद दुकान पर पहुंचे. कार्रवाई करने के बाद फिर दाउदनगर पहुंचकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये जाने की प्रक्रिया की. अनुमंडल कार्यालय से सीओ को दंडाधिकारी के रूप में प्रति नियुक्त किया गया, जिसके बाद विधिवत तरीके से खाद दुकान को सील किया गया. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी की इस कार्रवाई से खाद दुकानदारों में हड़कंप-सा मचा हुआ है. बताया गया कि शमशेर नगर के जय माता दी खाद भंडार शमशेर नगर का लाइसेंस जहां रद्द किया गया हैं, वहीं तीन उर्वरक विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित किया गया है. शमशेर नगर पैक्स, कुमार खाद भंडार एवं मिथिलेश खाद भंडार शमशेर नगर का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि उर्वरक की कालाबाजारी के विरुद्ध प्रतिदिन छापेमारी जारी रहेगी. कृषि विभाग द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि किसानों को उर्वरक खरीदने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel