औरंगाबाद ग्रामीण.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में जमीन के विवाद को लेकर दो पटीदारों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में भतीजे ने चाचा व अन्य लोगों के ऊपर हमला कर दिया. इससे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वैसे इस घटना में दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं. घटना रविवार की दोपहर की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी कृष्णा यादव ने बताया कि अपने ही भाई के साथ पांच कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. वैसे दोनों भाई पांच कट्ठा जमीन को अपना बताते हैं. रविवार की दोपहर कृष्णा यादव अपने घर से बधार तरफ शौच करने जा रहे थे. इसी दौरान भतीजा ने अचानक पीछे से हमला कर दिया. बचाने गये छोटू भी जख्मी हो गया. जानकारी मिली कि इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना के बाद जख्मी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. फिलहाल घटना की सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है