गोह. गोह थाना क्षेत्र के नगाईन गांव में सिंघाडी गांव के सरकारी चौकीदार और उसके परिवार पर मारपीट व फायरिंग जैसे संगीन आरोप लगे हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नगाईन गांव निवासी बिनोद कुमार ने गोह थाना में आवेदन देकर बताया कि वह सोमवार को अपने घर पर मिट्टी भराई का कार्य कर रहे थे, जो देर रात लगभग 10 बजे तक चला. इसी दौरान सिंघाडी गांव के चौकीदार राज कुमार सिंह का पुत्र उज्ज्वल कुमार उनके घर आया और पानी मांगा. दुर्व्यवहार भी किया. हल्ला मचाने पर बिनोद कुमार व उनके परिजन मौके पर पहुंचे और उससे पूछताछ करने लगे. आरोप है कि उज्ज्वल ने तत्काल फोन कर लगभग एक दर्जन लोगों को बुला लिया, जिन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में बिनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. बिनोद का आरोप है कि थोड़ी देर में खुद चौकीदार राज कुमार सिंह लाठी लेकर घटनास्थल पर पहुंचा. उसके साथ एक युवक भी था, जिसने अपने पास रखी पिस्टल से हवाई फायरिंग की. साथ ही चौकीदार का दामाद मिथलेश पांडेय और अन्य लोगों ने मिलकर पीड़ित परिवार की दुबारा पिटाई की. कई लोग घायल हुए. सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर सभी आरोपित फरार हो गये. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस ने की कार्रवाई, दो एफआइआर दर्ज
थानाध्यक्ष मो इरसाद ने बताया कि बिनोद कुमार के आवेदन पर कांड संख्या 204/25 दर्ज की गई है, जिसमें चौकीदार राज कुमार सिंह, उसका पुत्र उज्ज्वल कुमार, दामाद मिथलेश पांडेय, छोटू कुमार (परासी गांव) सहित आठ-दस अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक जब्त की है. वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से चौकीदार के पुत्र वाल्मीकि कुमार ने भी एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि वह मिट्टी भराई के पैसे मांगने गया था, जहां उसके साथ मारपीट की गई और उसकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस मामले में कांड संख्या 205/25 दर्ज की गई है, जिसमें पिंटू ओझा और बिट्टू ओझा को आरोपित बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है