दाउदनगर. थाना क्षेत्र के मनार टोला शिवचरण बिगहा और छठु बिगहा के रास्ते में बच्चों को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मी होने वालों में शिवचरण बिगहा निवासी राजेंद्र राम व छठु बिगहा निवासी विकास कुमार तथा नौ वर्षीय नीरज कुमार शामिल है. तीनों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जाती है. घटना के संबंध में दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है. मनार टोला शिवचरण बिगहा निवासी फूल कुमारी देवी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में छठु बिगहा निवासी 15 लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका नौ वर्षीय पुत्र शशि कुमार चौथी कक्षा का छात्र है. वह विद्यालय से पढ़कर लौट रहा था. रास्ते में छठु बिगहा के लड़कों ने उसके साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत करने उक्त बच्चों के गारजीयन के पास गयी, तो आरोपितों ने भागने के लिए कहा. उसके करीब एक घंटे बाद सभी आरोपित लाठी-डंडा लेकर एकजुट होकर दरवाजे पर आ गये. गाली गलौज करने लगे. उसके साथ-साथ छोटे ससुर राजेंद्र राम को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दूसरी ओर, छठु बिगहा निवासी रेखा कुमारी द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में शिवचरण बिगहा निवासी सात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसका नौ वर्षीय पुत्र नीरज कुमार स्कूल से पढ़कर घर आ रहा था. रास्ते में शिवचरण बिगहा गांव में आम के पेड़ पर आम तोड़ने के लिए ढेला चला रहा था तो आरोपित राजेंद्र राम उसके पुत्र को पेड़ से बांधकर मारपीट करने लगा. उसके साथ पढ़ने वाले गांव के ही लड़के आकर जानकारी दी. इसके बाद जब वह और गांव के ही एक व्यक्ति विकास कुमार पहुंचे, तो आरोपितों ने लाठी-डंडे से मारपीट की घटना का अंजाम दिया. पुलिस दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है