Bihar News: औरंगाबाद-पटना मुख्य मार्ग (NH-139) पर एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक परिवार का चिराग बुझा दिया. मंगलवार की रात ओबरा शहर के माली होटल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी कौशल कुमार को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान जम्होर थाना क्षेत्र के बलीकरना गांव निवासी कौशल कुमार के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में फाइनेंस से जुड़ा कार्य करते थे. काम खत्म कर घर लौटते समय यह हादसा हुआ.
ट्रक से बाइक घिसटती चली गई
स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कौशल की बाइक ट्रक के साथ काफी दूर तक घिसटती चली गई. टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. ओबरा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार और कुणाल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की.
घटनास्थल पर लगा जाम, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
हादसे के बाद परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने NH-139 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताई. थानाध्यक्ष ने लोगों को शांत कराकर जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया.
गांव में मातम, समाजसेवियों ने दी श्रद्धांजलि
बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक की मौत की सूचना से गांव में गहरा मातम है. श्री कृष्ण सिंह स्मृति मंच के उपाध्यक्ष व समाजसेवी संजय कुमार ने गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और दो मिनट का मौन रख मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
स्थानीय लोग कर चुके हैं विरोध, फिर भी नहीं जगी व्यवस्था
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व में जाम और प्रदर्शन भी किया गया था, लेकिन अब तक न सांसद, न विधायक और न ही कोई अधिकारी संज्ञान में आया. ग्रामीणों ने सड़क चौड़ीकरण की मांग को दोहराया और कहा कि अगर जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो फिर आंदोलन किया जाएगा.
Also Read: गोपाल खेमका मर्डर केस में पटना पुलिस से हुई थी बड़ी चूक, IG ने थानेदार को किया सस्पेंड