हसपुरा. पचरूखिया बाजार के देवसरा रोड स्थित उमेश पासवान के खलिहान में शनिवार को आग लगने से खलिहान में रखा गेहूं का बोझा व पुआल जल कर नष्ट हो गया. बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में ग्रामीणों को घंटों मशक्कत करना पड़ा. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है. चर्चा है कि बिजली का तार खलिहान में गिरा हुआ था. शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी गयी. घटना की जानकारी मिलते पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा पहुंचे और पीड़ित किसान को ढांढस बंधाया. उन्होंने बताया कि अगलगी की जानकारी थानाध्यक्ष व सीओ को लिखित रूप में दी जायेगी. मुखिया अजीत कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा, पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा ने आपदा विभाग से इसकी शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है