26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दारुल उलूम मुहमदीय मदरसा केराप से चार बच्चे भागकर पहुंचे स्टेशन, पुलिस ने किया बरामद

आरपीएफ ने चारों बच्चों को किया एनजीओ के हवाले

रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र के केराप गांव स्थित दारुल उलूम मुहम्मदिया मदरसा से चार बच्चे भागकर अपने घर जाने के लिए रफीगंज स्टेशन पहुंचे. प्लेटफार्म नंबर पांच पर बच्चों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर आरपीएफ के जवानों ने पूछताछ की और फिर अपने संरक्षण में ले लिया. जानकारी मिली कि उक्त बच्चों को औरंगाबाद के एक एनजीओ को सौंप दिया गया. एनजीओ के सक्रिय कर्मियों ने चारों बच्चों को सीडब्ल्यूसी में प्रस्तुत किया जहां से बालकों के सर्वोतम हित में आश्रय गृह में आवासित कराया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि मले की छानबीन की जा रही है. आखिर बच्चे किस कारण भागे इसकी पड़ताल हो रही है. आरपीएफ ने सीडब्ल्यूसी को दिये गये आवेदन में बताया है कि गश्ती के दौरान प्लेटफार्म पर चार नाबालिग बच्चे अपने पीठ पर काले रंग का पिट्ठू बैग लेकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, जिन्हें पकड़कर आरपीएफ कार्यालय लाया गया. पूछताछ करने पर सभी बच्चों ने रोते हुए बताया कि वे दारुल उलूम मुहम्मदीया मदरसा केराप से भागकर अपने घर अररिया जाने के लिए निकले थे. भागने की कोशिश में लगे बच्चों में अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के मलहरिया गांव निवासी साजिद शाह के 12 वर्षीय पुत्र मो मुशरफ, मलहोइयां गांव निवासी मनोहर आलम के 11 वर्षीय पुत्र मों हसनैन, टेकना मदैला गांव निवासी रिजवान शाह के 12 वर्षीय पुत्र दिलजान और मलहरिया गांव निवासी सनबीर शाह के 11 वर्षीय पुत्र मो कैफ शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel