23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में घायल महिला ने तोड़ा दम, मुआवजे के लिए सड़क जाम

दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर शनिवार की देर शाम ट्रक के धक्के से हुई थी घायल

दाउदनगर. थाना क्षेत्र के दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर शनिवार की देर शाम ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी थी. वही, बाइक पर बैठी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. गंभीर रूप से घायल महिला दाउदनगर थाना क्षेत्र के पथरकट्टी निवासी संजय सिंह की पत्नी 51 वर्षीय लखिया देवी की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज दाउदनगर के एक निजी अस्पताल में किया गया. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बड़े चिकित्सालयों में पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर पथरकट्टी मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया गया. काफी देर तक सड़क जाम रही.

थानाध्यक्ष विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार विराजी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया. सड़क जाम समाप्त करने में करमा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने भी सहयोग किया.

गौरतलब हो कि इस सड़क दुर्घटना में सहेया निवासी 20 वर्षीय विपिन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी. जबकि बाइक पर बैठी लखिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. विपिन अपने रिश्तेदार लखिया देवी को बाइक पर बैठा कर ओबरा के कनोखर से पथरकट्टी आ रहे थे. विपिन अपनी बहन की ननद लखिया देवी को कनौखर से पथरकट्टी पहुंचाने आ रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने धक्का मार दिया और विपिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद काफी देर तक सड़क भी जाम रहा था और सड़क दुर्घटना में घायल महिला की भी मौत होने के साथ ही सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या दो हो गयी. पुलिस ने दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.

परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत के बाद परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. ढाढ़स बंधाने पहुंचने वाले लोगों की आंखें भी दुख से भर जा रही थी. पंचायत समिति सदस्य विनोद कुमार ने बताया कि यह परिवार काफी गरीब परिवार से आता है. पति किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर अपने और अपने परिवार का भरण- पोषण करते हैं. मृतक के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. एक पुत्र और एक पुत्री अविवाहित है. एक पुत्री की शादी उन्होंने हाल में ही की थी. बड़ा पुत्र संतोष कुमार गाड़ी चलाकर जीवन- यापन करते हैं. पूर्व मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना से इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel