22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक संत पदारथ

प्रखंड मुख्यालय स्थित संत पदारथ स्मृति सभागार में हुआ आयोजन

ओबरा.

पूर्व विधायक संत पदारथ बाबू को उनकी 50वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया. कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित संत पदारथ स्मृति सभागार में किया गया. लोगों ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. संत पदारथ बाबू के जीवनी पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता समाजवादी विचारक डॉ विशुनदेव सिंह यादव व संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अजीत कुमार ने किया. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर बच्चूलाल सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में संत पदारथ बाबू की सादगी, शालीनता, समाज में उनके शिक्षा के योगदान व उनके विचारों को अपनाने की आवश्यकता है. शिक्षक नेता अजीत कुमार ने कहा कि संत पदारथ बाबू विधायक के रूप में तो चर्चित रहे ही, लेकिन उन्होंने अपने जीवन काल में दर्जनों प्राथमिक व उच्च विद्यालय की स्थापना की, जिसकी बदौलत विशेषकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रचार-प्रसार संभव हो सका. ऐसे महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलने की जरूरत है. सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक देवनारायण यादव, डॉ रामराज पाल, बैजनाथ सिंह यादव, कुमार राजेश, वरीय राजद नेता इंदल यादव, पूर्व मुखिया रवींद्र सिंह यादव, उच्च न्यायालय के अधिवक्ता भारत भूषण व ज्ञान गंगा स्कूल के निदेशक नंद किशोर यादव ने संत पदारथ बाबू के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज वर्तमान परिवेश में वैसे व्यक्तित्व का मिलना बहुत मुश्किल है. फिर भी वर्तमान परिस्थिति में विशेषकर गरीब, वंचित परिवार को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राम परीखा सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान की आवश्यकता है. मौके पर मनीष कुमार, पूर्व मुखिया व उनके पोता रवींद्र सिंह बृजनंदन प्रजापति, प्रोफेसर सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार, अजय कुमार, सेवानिवृत्त अभियंता जनेश्वर सिंह, पूर्व बैंक प्रबंधक बाबूनंद सिंह, राम प्रसाद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel