औरंगाबाद शहर. बुधवार की शाम शहर के कर्मा रोड में शिक्षिका के गले से उचक्कों ने सोने की चेन उड़ लिये. शिक्षिका चिंता कुमारी कर्मा रोड स्थित गुरु कृपा नगर मुहल्ले की रहने वाली हैं. शिक्षिका ने नगर थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. शिक्षिका ने बताया कि वे प्राथमिक विद्यालय कृपा बिगहा में पदस्थापित हैं और एमडीएम की रिपोर्ट जमा कर घर लौट रही थी. रास्ते में बाइक सवार दो लोग पीछा करते हुए आये और घर के समीप से उनके गले से सोने की चेन छीन लिये. शिक्षिका ने शोर मचाया, लेकिन उचक्के भाग निकले. हालांकि, बगल के घर में लगे सीसीटीवी में यह वारदात कैद हुआ है. वैसे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. दो दिन पहले शहर के क्लब रोड में एक स्थानीय डॉक्टर की पत्नी से छीनतई का प्रयास किया गया. हालांकि, उन्होंने शोर मचाया, तब उचक्के फरार हो गये. उसी दिन मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनुआ के समीप एक व्यक्ति से सोने की चेन की छीनतई का मामला सामने आया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है