औरंगाबाद ग्रामीण.
रफीगंज प्रखंड के बलीगांव में कुछ लोगों ने बरातियों के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना में लगभग आधे दर्जन बाराती जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में रफीगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी ब्रिजकिशोर मेहता के पुत्र मणिकांत कुमार, उदय कुमार आदि शामिल हैं. रविवार की दोपहर सदर एसपताल में इलाज के दौरान मणिकांत ने बताया कि बहादुरपुर गांव से बलीगांव में बारात गयी थी. किसी बात को लेकर बाराती और शराती के बीच विवाद हो गया. जब बाराती खाना खाकर अपने घर जाने के लिए निकले, तो रास्ते में कुछ लोगों ने गाड़ी रोककर अचानक हमला कर दिया. हालांकि, उनलोगों ने किस बात को लेकर हमला किया और मारपीट की इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद परिजनों ने जख्मी लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहल घटना की सूचना रफीगंज थाने की पुलिस को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है