ओबरा.
ओबरा थाना क्षेत्र के जमुहरा गांव से पुलिस ने गुरुवार को 45 लीटर देसी शराब के साथ मणिलाल चौहान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा घर में दवा बनाने के नाम पर शराब का निर्माण कर बिक्री की जा रही है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गयी. 45 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब जब्त की गयी. करीब 200 लीटर जावा महुआ को उक्त व्यक्ति के घर से बरामद करते हुए उसे भी नष्ट किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा दवाई बनाने के नाम पर महुआ को लाकर उसे फुलाकर शराब का निर्माण किया जाता था. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है