सड़कों पर जलजमाव से आवागमन में परेशानी देव. देव नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को झमाझम बारिश से कई मोहल्लों व गलियों में कीचड़ की समस्या तो किसी-किसी मार्ग पर जलजमाव हो गया. हालांकि, उमस भरी गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत जरूरत मिल गयी है. बारिश होने से किसानों में खुशी छा गयी. देव नगर पंचायत के वार्ड तीन , वार्ड पांच, वार्ड छह, वार्ड 11 एवं अन्य वार्ड में जलजमाव से लोगों को काफी परेशानियों का सामना कारना पड़ा. नाला का लेबल डाउन रहने से वर्षा के दौरान जल निकासी अवरुद्ध हो गया और नाले का गंदा पानी व वर्षा का पानी एक होकर सड़कों या खाली पड़े जमीन पर जमा हो गया. गंदे पानी से होकर पैदल आवागमन करने वालों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. हॉस्पिटल मोड पर जलजमाव हो गया. गोदाम से सूर्यकुंड तालाब के नाला का निर्माण करने के बाद हालांकि जल-जमाव का संकट लगभग दूर हो चुका है. सूर्य मंदिर से कनेक्ट दत्तू बिगहा मोड मार्ग व नाला एवं सड़क का निर्माण की लोग राह देख रहे हैं. नगर के वार्ड तीन दत्तू बिगहा में नाला निर्माण नहीं होने से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. स्थानीय लोग सड़क पर बह रहे गंदे पानी से होकर पैदल आवागमन करने वालों को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा. वैसे बारिश होने से किसान खेती कार्य में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है