22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पात्र मतदाता का नाम कटा, तो राजद सदन तक करेगा संघर्ष : राही

राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष और मतदाता बचाओ अभियान के औरंगाबाद संयोजक मो मुज्जफर हुसैन राही बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे

औरंगाबाद शहर. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष और मतदाता बचाओ अभियान के औरंगाबाद संयोजक मो मुज्जफर हुसैन राही बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा के इशारों पर चुनाव आयोग गरीबों का नाम मतदाता सूची से काटना चाहता है. शेष गहन मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर राज्य की जनता को उसके मूल अधिकार को छीनना चाहती है. राष्ट्रीय जनता दल अंतिम तक लड़ाई लड़ेगा. अगर एक भी सही मतदाता का नाम कटेगा तो सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले के चार विधानसभा का दौरा किया. कहीं भी किसी को पावती रसीद नहीं मिला है. ना किसी से कोई हस्ताक्षर लिया गया है. बीएलओ को दबाव देकर बस फॉर्म भरकर रख लिया गया है. निर्वाचन आयोग भाजपा का आयोग बनकर काम कर रहा है. राजद सवाल निर्वाचन आयोग से करता है, लेकिन जवाब भाजपा नेता सम्राट चौधरी देते हैं. इससे साफ हो गया है कि जो झोंपड़ी में गरीब रहता है, जो अंतिम पंक्ति में बैठे हुए मतदाता हैं जिनके बाप-दादा उस समय विद्यालय नहीं गये थे, उनका प्रमाण मांगा जा रहा है. इस दौरान प्रदेश महासचिव सन्तु कुमार यादव, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा, आपदा प्रबंधन के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्ज्वल, राजद नेता राजेश गुप्ता, युवा नेता विकास यादव, रितेश मेहता, भोला मेहता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel