सोन तराई इलाके में लगी सब्जी की फसलें बर्बाद
इंद्रपुरी बराज के 69 में से 41 दरवाजे खोले गये
प्रतिनिधि, दाउदनगर
सोन नदी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है.लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है.जिसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सोन तटीय इलाके में अलर्ट जारी किया है. वहीं सोन तराई इलाके में लगी सब्जी की फसलें बर्बाद हो चुकी है. सब्जियों के अधिकांश खेत डूब गये हैं. जानकारी के अनुसार, इंद्रपुरी बराज से सोमवार को सुबह आठ बजे जो रिपोर्ट जारी हुई है ,उसके अनुसार 1,47,101 क्यूसेक पानी सोन में बह रहा है, जबकि 4112 क्यूसेक पूर्वी संयोजक नहर में जल स्राव हो रहा है. बता दें कि इंद्रपुरी बराज में कुल द्वारों की संख्या 69 है, उसमें से 41 दरवाजे खोल दिये गये हैं. बराज के ऊपर (अप स्ट्रीम) में जलस्तर 355 फीट रखते हुए डाउन स्ट्रीम में जल स्तर 340.70 फीट जल स्राव हो रहा है.बराज के अप स्ट्रीम में 160244 क्यूसेक पानी है, जबकि इसके डाउन स्ट्रीम में 147101 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे बाढ़ की स्थिति बन गयी है. इंद्रपुरी बराज से पूर्वी संयोजक नहर में 4112 क्यूसेक पानी दिया गया है, जबकि नहरों में 4400 क्यूसेक जल स्राव हो रहा है.सोन नदी के किनारे जाने से परहेज करें: सीओ
अंचल अधिकारी शैलेंद्र कुमार यादव ने सोन तटीय क्षेत्र के निवासियों से अपील की है कि वे अगले कुछ दिनों तक सोन नदी के किनारे जाने से परहेज करें. सीओ ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से तटीय क्षेत्रों के लोग सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें. उन्होंने विशेषकर बच्चों, बुजुर्गों और पशुपालकों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन की ओर से लगातार निगरानी की जा रही है और हालात पर नजर रखी जा रही है.उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने का अनुरोध भी किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है