22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : बूथों पर उपलब्ध होंगी सभी सुविधाएं, स्थिति का किया मूल्यांकन

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दाउदनगर एसडीओ ने बूथों का किया निरीक्षण

औरंगाबाद शहर. विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी लगातार जारी है. मतदान के दौरान वोटरों को बूथों पर सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी. इसे लेकर दाउदनगर अनुमंडल पदाधिकारी अमिज राजन ने गोह प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया. वहीं, वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन किया. विधानसभा आम निर्वाचन के सफल व व्यवस्थित संचालन के उद्देश्य से गोह प्रखंड अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. बताया गया कि इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित न्यूनतम अपेक्षित सुविधाओं की वास्तविक स्थिति का मूल्यांकन करना था, ताकि निर्वाचन दिवस पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सुगमतापूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने गोह राजकीयकृत गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, पुंदौल सामुदायिक भवन और निमड़ा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहित अन्य मतदान केंद्रों पर पहुंचकर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं का गहन अवलोकन किया. उन्होंने मतदान केंद्रों पर पेयजल, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगजनों के लिए रैम्प, बिजली, प्रकाश, छाया, बैठने की व्यवस्था व मतदान केंद्र की समग्र स्वच्छता एवं सुलभता की स्थिति का निरीक्षण करते हुए इन सुविधाओं की पूर्णता पर बल दिया. निरीक्षण के क्रम में कई स्थानों पर कुछ आवश्यक सुविधाओं की कमी भी चिन्हित की गयी, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किया. सुविधाओं की कमी हो, तो तत्काल आरंभ करें कार्य उन्होंने गोह प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि शेष सभी मतदान केंद्रों का पुनः परीक्षण कराते हुए जहां-जहां सुविधाओं की कमी हो, वहां तत्काल कार्य आरंभ कराया जाए और सुनिश्चित किया जाये कि निर्धारित समयावधि के भीतर सभी आवश्यक सुविधाएं पूर्णरूपेण उपलब्ध हों. अनुमंडल पदाधिकारी ने यह भी कहा कि मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं की सुनिश्चितता मतदाता को न केवल सुविधा देती है, बल्कि उसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित भी करती है. यह प्रशासन का उत्तरदायित्व है कि प्रत्येक मतदाता को सम्मानजनक वातावरण में मतदान का अवसर उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर कोई भी कमी शेष न रहे. इसके लिए प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है. जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुविधायुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं. भविष्य में भी इस प्रकार के निरीक्षण व समीक्षा कार्य लगातार जारी रहेंगे, ताकि प्रत्येक स्तर पर निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel