21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलसा कालीन से बुनकरों का पलायन रुका

खरांटी बने केंद्र का केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण

खरांटी बने केंद्र का केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने किया निरीक्षण ओबरा. खरांटी स्थित जलसा कालीन का वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव अनुज ओझा, हस्तशिल्प एवं सहायक निदेशक पटना मुकेश कुमार तथा जिला उद्योग विभाग के एमडी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संस्था के निदेशक शत्रुघ्न प्रसाद से पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के बुनकरों द्वारा बेहतर तरीके से कालीन तथा दरी निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बताया कि प्रवासी बुनकरों को सतत रोजगार संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है. सैकड़ों बुनकरो को रोजगार दिया गया है. भारत सरकार द्वारा यह संस्था स्थापित की गयी है, जिससे क्षेत्र के बुनकरों को रोजगार मिल रहा है और पलायन को भी रोकने में मदद मिल रही है. अधिकारियों ने वहां कार्य कर रहे बुनकरों से निर्माण से संबंधित जानकारी ली. अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में इस तरह का उद्योग होने से खासकर जो बुनकर बेरोजगार रह रहे थे उनके लिए यह सुनहरा अवसर है. इस रोजगार से बुनकर अपने बाल बच्चों का जीवनयापन करने में जुटे है. भारत सरकार द्वारा जो योजना चलायी गयी है वह खासकर मजदूर वर्ग तथा बुनकरों के हित में सराहनीय है. स्पॉट लाइन में संस्था काफी आगे बढ़ चुकी है. सभी उपस्थित कर्मियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. इधर, संस्था के निदेशक शत्रुधन कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार के संबंधित पदाधिकारी एवं पटना से चलकर आये सहायक निदेशक मुकेश कुमार तथा उद्योग विभाग के पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण करते हुए विकास कार्यों की गति देने से संबंधित जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel