महाराजगंज में जनसुराज की बिहार बदलाव सभा में हजारों लोग हुए शामिल
प्रतिनिधि, रफीगंज .
रफीगंज शहर के महाराजगंज स्थित एक निजी भवन में बिहार बदलाव सभा का आयोजन जन सुराज ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी मास्टर आरिफ राजा अंसारी व संचालन मो अकबर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चुनाव अभियान समिति मगध प्रमंडल प्रभारी अजमद हुसैन, बेलागंज के पूर्व विधायक प्रत्याशी मो जमील सहित अन्य लोग मौजूद थे. इस दौरान बिहार की वायरल गर्ल सोनाली सृष्टि ने स्वागत गीत गाया. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में आए दिन लूट, हत्या, अपहरण की घटना बढ़ रही है. लोग डरे सहमे रह रहे हैं. बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है. लेकिन, किसान के पास समय से पैसा नहीं रहने के कारण उन बिजली उपभोक्ताओं को काफी समस्या होती है. शिक्षा व स्वास्थ्य पर भी वक्ताओं ने निशाना साधा. मौके पर मुमताज आलम, शमशेर आलम, इनामुलहक, मो अब्दुल्ला हासिम, अकबर, इश्तियाक फरहान, अतिक अहमद , डॉ फजरूल रहमान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है