दाउदनगर.
अकोढ़ा मोड़ स्थित एक बंद घर से चोर लाखों रुपये के गहने और नगदी के साथ कई सामग्री उड़ा ले गये. 21 जून से यह घर बंद था. शुक्रवार की सुबह जब गृहस्वामिनी कुमारी अंशु व पति मुकेश कुमार घर पहुंचे, दरवाजा खोला तो घटना होने के बारे में उनको जानकारी मिली. चोर घर से गैस सिलेंडर, 43 इंच की एलइडी टीवी, चेकबुक, एटीएम कार्ड, बर्तन, चावल, सोने के आभूषण (मंगलसूत्र, झुमका, जितिया, लाकेट, हार, बाला, नथिया, मंगटिका), आईपैड, लगभग 15 हजार रुपये नकद, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, चांदी के पायल, बैट्री और इन्वर्टर ले गये हैं. सीढ़ी घर का वेंटिलेटर टूटा हुआ पाया गया है. आशंका है कि चोरों ने उसी रास्ते से घर में प्रवेश किया. इसके बाद सीढ़ी घर का ताला तोड़कर अंदर घुसे और घर से जो भी सम्भव हुआ वह ले गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची और प्रारंभिक जांच की. इसके बाद संबंधित थाना को सूचित किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत और नाराजगी का माहौल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है