22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति ने सूर्य मंदिर में टेका मत्था

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान व न्यायमूर्ति रमेश चंद मातवीय ने सपरिवार शुक्रवार को प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य नारायण का दर्शन-पूजन किया

देव. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान व न्यायमूर्ति रमेश चंद मातवीय ने सपरिवार शुक्रवार को प्रसिद्ध सूर्य मंदिर पहुंचकर भगवान सूर्य नारायण का दर्शन-पूजन किया. देव सूर्य मंदिर पहुंचने पर अंचलाधिकारी दीपक कुमार, सूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय व सदस्य योगेंद्र सिंह ने दोनों न्यायमूर्ति का स्वागत किया. सूर्य मंदिर के पुजारी राजेश पाठक, सुभाष पाठक व अमित पाठक पूरे विधि विधान से मंत्रोच्चार कर भगवान सूर्य नारायण की पूजा अर्चना करवायी. इस दौरान सीओ व न्यास समिति के सदस्यों ने अंगवस्त्र व सूर्य मंदिर का प्रतीक चिह्न प्रदान कर स्वागत किया. एसआइ नीतू कुमारी व एसआई कौशल किशोर दूबे द्वारा उनकी यात्रा के मद्देनजर मंदिर और उसके आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. न्यायमूर्ति डॉ अंशुमान व न्यायमूर्ति रमेश चंद मातवीय ने मंदिर की विशेषता कि जानकारी ली और श्रद्धालुओं के लिए दर्शन व्यवस्था को लेकर उन्होंने सूर्य मंदिर न्यास समिति के सदस्यों से बातचीत की. श्रद्धालुओं के लिए किये गये प्रबंधों की भी जानकारी ली. मंदिर में श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधा और प्रबंधों की सराहना की. न्यायमूर्ति ने कहा कि भगवान सूर्य नारायण के दर्शन के लिए देव सूर्य मंदिर आना हुआ है. दर्शन से मन प्रसन्न है. गौरतलब है कि यह मंदिर देव सूर्यमंदिर में भगवान सूर्य तीन स्वरूपों में विराजमान हैं. देव मंदिर में सात रथों से सूर्य की उत्कीर्ण प्रस्तर मूर्तियां अपने तीनों रूपों उदयाचल (प्रातः) सूर्य, मध्यांचल (दोपहर) सूर्य, और अस्ताचल (अस्त) सूर्य के रूप में विद्यमान हैं. पूरे देश में यही एकमात्र सूर्य मंदिर है, जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है. मंदिर के गर्भ गृह में भगवान सूर्य, ब्रह्मा, विष्णु व महेश के रूप में विराजमान हैं. मंदिर में स्थापित प्रतिमा काफी प्राचीन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel