26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी बने : प्रभाकर सिंह

AURANGABAD NEWS.कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस ने एक होटल में एजुकेटर्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शहर व आस पास के कई शहरों के प्रबुद्ध शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया.

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस ने किया एजुकेटर्स मीट का आयोजन

प्रतिनिधि, दाउदनगर

कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस ने एक होटल में एजुकेटर्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शहर व आस पास के कई शहरों के प्रबुद्ध शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम में दाउदनगर के लगभग सभी शिक्षण संस्थानों के निदेशक और प्राचार्य उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि सोना देवी यूनिवर्सिटी जमशेदपुर के कुलाधिपति और फाउंडर प्रभाकर सिंह थे. इस अवसर पर रूट स्टोन नाम से एक नई संस्था की स्थापना की गयी, जो सोना देवी यूनिवर्सिटी व कृष्णा ग्रुप के बीच एक ब्रिज का कार्य करेगी. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षाविदों को यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति व कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन मदन कुमार ने सामूहिक रूप से डायरी व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति ने बताया कि इस तरफ के स्टूडेंट्स के सहूलियत के लिए स्थानीय स्तर पर यूनिवर्सिटी का ऑथराइज्ड सेंटर कृष्णा सेंटर ऑफ हॉयर स्टडीज को नामित किया गया है और इस कार्य के लिए इं दिव्य प्रकाश व आदित्य प्रकाश को अधिकृत किया गया है. आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की ओर से स्कॉलरशिप देकर उनकी पढ़ाई को पूरी करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि मैं भी बिहार का ही मूल निवासी हूं ,इसलिए बिहार की धरती को नमन करता हूं और चाहता हूं कि बिहार शिक्षा के क्षेत्र में सदैव अग्रणी बना रहे. कार्यक्रम का समापन कृष्णा ग्रुप के चेयरमैन मदन कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षाविदों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि कृष्णा ग्रुप अपने आरंभिक समय से ही शिक्षा के क्षेत्र में सदैव कुछ नया करने का प्रयास करता आया है. उसी क्रम में आज उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में यह कार्य किया जा रहा है, जिसमें सोना देवी यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर के कुलाधिपति का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है. मंच संचालन संस्था के एमडी इं दिव्य प्रकाश और एएमडी आदित्य प्रकाश ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel