हसपुरा
. हसपुरा पंचायत की ओर से आम जनता को सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध शीतल पेयजल के लिए मशीन लगाने की मांग स्थानीय लोगों के साथ हसपुरा बाजार करने वाले ग्रामीण जनता ने की है. बताया जाता है कि जाड़ा, गर्मी, बरसात सभी मौसम में बाजार करने वाले लोगों को शुद्ध पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. बताया जाता है कि जब शुद्ध पेयजल के लिए मशीन लग जायेगी, तो पानी पीने के लिए बाजार करने वाले लोगों की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. इससे राहगीरों को काफी फायदा होगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी बाजार करने वाली महिलाओं की होती है. हालांकि, व्यवसायी अपने दुकानों पर पेयजल रखते तो है, लेकिन पूरा दिन नहीं चलता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है