22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच 139 की चौड़ीकरण के लिए केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

सड़क दुर्घटना रोकथाम फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दौरान रविवार को ईमेल अभियान चलाकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान आकृष्ट कराया गया

ओबरा. पलामू जिले से बिहार राज्य के पटना जिले को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण व व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग-139 के चौड़ीकरण को लेकर सड़क दुर्घटना रोकथाम फाऊंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दौरान रविवार को ईमेल अभियान चलाकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का ध्यान आकृष्ट कराया गया. इ-मेल के माध्यम से एनएच-139 की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया. ट्रस्ट के अनुरोध पर ईमेल अभियान में झारखंड से लेकर बिहार तक के हजारों युवाओं ने भाग लिया एवं नितिन गडकरी को पत्र लिखकर एनएच-139 को अविलंब चौड़ीकरण की मांग की. एनएच-139 जो झारखंड के पलामू जिले से शुरू होकर औरंगाबाद, अरवल होते हुए पटना तक जाती है, यह रोड व्यापारिक एवं सामरिक दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. प्रतिदिन इस सड़क से 20 हजार से ज्यादा गाड़ियां गुजरती है. इतनी सारी गाडियां गुजरने के कारण इस सडक पर यातायात का दबाव ज्यादा रहता है. इस सड़क की चौड़ाई मानकता के अनुसार जितनी होनी चाहिए उतनी नहीं है, जिसके कारण प्रतिदिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है एवं लोग अपने जीवन से हाथ धो रहे हैं. प्रतिदिन दुर्घटना होने के कारण आम जनमानस का विश्वास सरकार एवं प्रशासन के प्रति धीरे-धीरे कम होते जा रहा है. गौरतलब हो कि कुछ महीने पहले गया जिले में उक्त सड़क को फोरलेन करने की घोषणा की गई थी. उसके बाद इस पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली जिसके कारण लोगों का आक्रोश आंदोलन की दिशा में बढ़ रहा है. इस आंदोलन को मजबूती देने के लिए सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा औरंगाबाद से पटना तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि यदि 28 जून तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी तो आम जनमानस शांतिपूर्ण ढंग से 29 जून को सड़क पर उतरने के लिए बाध्य हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel